ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन :- दिनांक 15.10.2025 से 25.11.2025 सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा विभिन्न विभागों / कार्यालयों से इंटर स्तरीय पदों की रिक्तियों (आरक्षण कोटिवार) से संबंधित प्राप्त अधियाचनाओं के आलोक में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वि०सं०-02/23 प्रकाशित करते हुए सुयोग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आमंत्रित किये गये। प्रकाशित विज्ञापन के नोट ॥ द्वारा संसूचित किया गया है कि रिक्तियाँ औपबंधिक है, जो घट बढ़ सकती हैं तथा प्रारंभिक परीक्षा के पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से जिन अधियाची विभागों के द्वारा संशोधित रिक्तियाँ अथवा नये पद हेतु रिक्तियाँ, जिनकी शैक्षणिक योग्यता इन्टर होगी, आयोग को संसूचित की जायेगी, तो उन रिक्तियों को भी इस विज्ञापन की रिक्तियों में समावेशित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उक्त विज्ञापन हेतु सम्प्रति प्रारंभिक परीक्षा आयोजित नहीं की गयी है। विज्ञापन प्रकाशन के पश्चात् 65 विभिन्न विभागों / कार्यालयों से इंटर स्तरीय पदों के लिए 10976 रिक्तियों की अधियाचनायें प्राप्त हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-15151, दिनांक 14.08.2025 के आलोक में सभी प्राप्त रिक्तियों को समेकित कर द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु संशोधित विज्ञापन संख्या-02/23 (A) प्रकाशित किया जाता है एवं सुयोग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट https//bssc.bihar.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं। इस प्रकार वि०सं0-02/23 (A) हेतु रिक्तियों की कुल संख्या-23175 है। विज्ञापन संख्या-02/23 (A) के आलोक में ही परीक्षा संबंधी अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने वि०सं०-02/23 के अंतर्गत अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन समर्पित किये हैं, उन्हें वि०सं0-02/23 (A) हेतु पुनः आवेदन समर्पित करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व से आवेदित अभ्यर्थी एवं वि० सं0-02/23 (4) हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निम्नांकित तालिका के सभी पदों के लिए प्रतियोगी होंगे। पूर्व में प्रकाशित वि०सं०-02/23 में उल्लिखित पदों को सम्मिलित करने के उपरान्त संशोधित वि० सं0-02/23(A) के अंतर्गत पदों एवं रिक्तियों की कोटिवार विवरणी निम्नवत् है-
|
Note: Candidates are advised to go through the Advertisement and ensure your eligibility before applying.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विज्ञापन को पूर्ण रूप से पढ़ें तथा आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता को सुनिश्चित करें।